अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद राजस्थान-बीजेपी ने सभी कार्यक्रम स्थगित:हादसे पर राज्यपाल,सीएम सहित बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया, जयपुर एयरपोर्ट अलर्ट पर

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद राजस्थान-बीजेपी ने सभी कार्यक्रम स्थगित:हादसे पर राज्यपाल,सीएम सहित बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया, जयपुर एयरपोर्ट अलर्ट पर

जयपुर। अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद राजस्थान बीजेपी ने अगले आदेशों तक के लिए अपने सभी कार्यक्रम और सभाएं स्थगित कर दिए हैं। प्रभारी मंत्रियों को आज से तीन दिन के लिए सभी जिलों में जाकर मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। अब विमान हादसे के बाद ये सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। अब अगले कार्यक्रमों की सूचना अलग से जारी की जाएगी।
वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत होने वाले कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है।
विमान हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शाम तक के लिए फ्लाइटों का संचालन रोक दिया है। इस वजह से जयपुर एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है। अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को टाइम टेबल देखकर आगे की यात्रा पर फैसला करने की एडवाइजरी दी गई है।
विमान हादसे पर राज्यपाल, सीएम, पूर्व सीएम सहित कई नेताओं ने शोक जताया
अहमदाबाद विमान हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.