अरोड़वंश के चुनाव की मांग खारिज हो चुकी है : अंकुर

अरोड़वंश के चुनाव की मांग खारिज हो चुकी है : अंकुर
  • अरोड़वंश ट्रस्ट प्रधान ने कहा : कुछ लोग भ्रम फैला रहे
    सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
    श्री अरोड़वंश मंदिर सनातन धर्म मंदिर (ट्रस्ट) के प्रधान अंकुर मगलानी ने ट्रस्ट के खिलाफ षड्यंत्र और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में फूट डालने के लिए देवस्थान विभाग के आदेश को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। वास्तव में विभाग ने केवल यह कहा है कि परिवादीगण सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर सकते हैं। चुनाव, प्रशासक नियुक्ति और स्कूल पर रोक जैसी उनकी तीन प्रमुख मांगें खारिज हो चुकी हैं। मगलानी ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में धर्मशाला निर्माण और ट्रस्ट को कर्ज़मुक्त करना प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 80 लाख रुपये की पुरानी देनदारियां चुकाई गईं और 18 मुकदमों का निपटारा समझौते से किया गया। धर्मशाला प्रोजेक्ट पर 300 से अधिक परिवारों का सहयोग मिला है और लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। यह प्रोजेक्ट 4.25 करोड़ रुपये का है और जल्द पूरा होकर समाज को समर्पित होगा। मगलानी ने कहा कि विरोधी केवल व्यक्तिगत स्वार्थ से समाज को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि समाज अफवाहों से बचे और ट्रस्ट की प्रगति में सहयोग करे। हमारा लक्ष्य केवल सेवा और ईमानदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.