‘अमृत मित्र पहल योजना’ महिलाओं को बांटी किट

‘अमृत मित्र पहल योजना’ महिलाओं को बांटी किट

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। केन्द्र सरकार की ओर से अमृत मित्र पहल योजना के तहत नगर परिषद द्वारा एसटीपी सद्भावना एवं रामलीला मैदान में किट वितरण किया गया। वुमेन फॉर ट्री की नोडल अधिकारी शिवांगी बिश्नोई जेईएन ने बताया कि वुमेन फॉर ट्री के तहत जून माह में रामलीला मैदान, सद्भावना नगर एसटीपी व डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण किया जाएगा। स्वयं सहायता समूह की ओर से उपस्थित महिलाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। विश्व पर्यावरण दिवस से पौधरोपण अभियान शुरू कर पौधों की अगले दो वर्ष तक देखभाल भी की जावेगी। इस अवसर पर ए.आर.आई. बबीता शर्मा, एनयूएलएम ओमप्रकाश कस्वां, बेअंत कौर, जेटीए संजय कुमार एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.