अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरी जीप, घायलों और उन्हें बचाने आए लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरी जीप, घायलों और उन्हें बचाने आए लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत

सीमा सन्देश # डूंगरपुर। जिले के साबला थाना क्षेत्र में पिंडावल हिलावडी बस स्टैंड के पास एक जीप रोड के साइड में उतर गई. इस दौरान घायलों और और उनको बचाने आए आसपास के लोगों को साबला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की ट्रक की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.
कई लोगों को ट्रक ने कुचला : साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात एक जीप में सवार लोग पिंडावल शादी में भाग लेकर बॉडीगामा लौट रहे थे. पिंडावल हिलावडी बस स्टैंड के पास जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे उतर गई. इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग दौड़कर आए. एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. लोग घायलों को बचाने की मदद में जुटे रहे. इसी दौरान साबला की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने घायलों और उनकी मदद करने आए लोगों को कुचल दिया.
इसके बाद ट्रक पहले से दुर्घटनाग्रस्त जीप और सड़क पर खड़ी बाइक पर ही पलट गया. घायलों को लेने आई एंबुलेंस को भी ट्रक से टक्कर लगी है. दर्दनाक हादसे ने कई लोग ट्रक के नीचे दब गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.