अतिक्रमण से संकरा हुआ घग्घर बहाव क्षेत्र

अतिक्रमण से संकरा हुआ घग्घर बहाव क्षेत्र
  • ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को करवाया वस्तुस्थिति से अवगत
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    घग्घर बहाव क्षेत्र का सीमा ज्ञान व दोनों तरफ के बंधों की निशानदेही करवाने की मांग के संबंध में ग्राम पंचायत श्रीनगर के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत श्रीनगर की प्रशासक नवनीत संधू ने बताया कि घग्घर बहाव क्षेत्र चक चार एसटीजी व चक सात एसएनएम के आसपास कुछ लोगों की ओर से अवैध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर बंधे बनाए हुए हैं। इससे घग्घर का बहाव क्षेत्र संकरा हो गया है। आगामी दिनों में घग्घर में आने वाले पानी को ये बंधे झेल नहीं पाएंगे। इसके अलावा बंधे मजबूत भी हीं हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2023 में घग्घर नदी में अधिक मात्रा में पानी आने के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे। बहाव क्षेत्र संकरा होने के कारण बंधा तुड़वाया गया था। इस संबंध में पूर्व में जिला प्रशासन को पत्र लिखकर घग्घर बहाव क्षेत्र का सीमा ज्ञान करवाने की मांग की गई थी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर घग्घर में पानी अधिक मात्रा में आता है अवैध रूप से बाए गए बंधे पानी की अधिकता को नहीं झेल पाएंगे। इससे गांव गंगागढ़ व श्रीनगर, चक सात एसएनएम, चक चार एसएनएम, चक छह एसएनएम, चक तीन एसएनएम, चक दो एसएनएम, चक 21 एचएमएच डूबने की कगार पर पहुंच जाएंगे। ग्राम पंचायत प्रशासक ने मांग की कि घग्घर नदी में पानी आने से पहले इन अवैध बंधों को हटवाया जाए, घग्घर बहाव क्षेत्र का सीमा ज्ञान व बंधों की निशानदेही करवाई जाए। साथ ही बंधों को मजबूत किया जाए। इस मौके पर कृष्ण सिंह, अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह, राजन सिंह, राकेश कुमार, हरजिन्द्र सिंह, श्रवण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.