श्रीगंगानगर। आजाद नगर वासियों को आवगमन के लिए रेलवे अण्डर ब्रिज बनाने और यहां व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद नगर के लोगों का प्रतिनिधि मण्डल भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचे खाद्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री समित गोदारा से मांगीराज बायड़ की अगुवाई में मिला। बायड़ ने जिला प्रभारी मंत्री को बताया वार्ड नंबर 1 में आजादनगर के वासियों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण उन्हे रेलवे पटरियों के ऊपर से गुजरना पड़ता है। इससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती हैं। आपातकालीन वाहन तक के लिए भी कोई स्थाई रास्ता नहीं है। इससे आजाद नगर, देवनगर सहित आस-पास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के वाहन भी दूसरी जगह रखने पड़ते हैं। इसलिए आजाद नगर अंडरपास का निर्माण करवाया आवश्यक है। इसके अलावा आजाद नगर में गंदे पानी की स्थायी निकासी ना होने कारण सारा पानी नालिया ओवर फ्लो रहती शीघ्रातिशीघ्र गंदे पानी को समुचित व्यवथा की जाये ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर मुकेश कुमार चंदेल, मुकेश राव, योगेश कुमार चंदेल उपस्थित थे।
अण्डरपास निर्माण को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले आजादनगर के लोग

Leave a Reply