अडानी समूह का कर भुगतान 29 प्रतिशत बढ़कर 74,945 करोड़

अडानी समूह का कर भुगतान 29 प्रतिशत बढ़कर 74,945 करोड़

नई दिल्ली (वार्ता). उद्योगपति गौतम अडानी की विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी अडानी समूह ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कर और अन्य भुगतानों के रूप में कुल 74 हजार 945 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष के 58 हजार 104 करोड़ रुपये की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने गुरुवार को यहां बयान जारी कर बताया कि यह आंकड़ा समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों को मिला है। इसमें से 28 हजार 720 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर, 45 हजार 407 करोड़ रुपये अप्रत्यक्ष कर और 818 करोड़ रुपये अन्य योगदान के रूप में शामिल हैं।
समूह की सात प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स ने स्वतंत्र वार्षिक रिपोर्टों में यह जानकारी साझा की है। इनके अलावा एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के कर भुगतान को भी इस आंकड़े में शामिल किया गया है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी सीमेंट और अडानी पोर्ट्स समूह के प्रमुख कर योगदानकतार्ओं में रहे।
समूह ने कर पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ‘टैक्स प्रीपेयरनेस एंड अप्रोच’ नाम से एक दस्तावेज भी अपनी वेबसाइटों पर प्रकाशित किया है, जिसमें वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के अलावा कर्मचारियों के लाभों जैसे सामाजिक सुरक्षा योगदान का भी विवरण दिया गया है।
अडानी समूह ने कहा है कि वह पारदर्शिता, जवाबदेही और दीर्घकालिक हितधारक मूल्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। समूह ने कर पारदर्शिता को अपने ईएसजी ढांचे का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य हितधारकों का विश्वास बढ़ाना और एक जिम्मेदार वैश्विक कर प्रणाली में योगदान देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.