Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हॉकी खिलाड़ियों को किट वितरित

टोपरियां (सीमा सन्देश न्यूज)। गुरुवार को ढंढेला गांव में नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने नई सौगात देते हुए ढंढेला गाँव के हॉकी खिलाडियों को 32 हॉकी, 32 सिनगार्ड, 50 बॉल, गोलकीपर किट, वालीबॉल में 2 शूटिंग बॉल, 1 स्मेशिंग बॉल वितरित की। वहीं जिला स्तरीय विजेता हॉकी टीम को 21000 हजार नगद राशि से पुरस्कृत करते हुए और ब्लॉक स्तर पर सोनङी और ढंढेला के मध्य खेले गये मुकाबले को जीतने पर ढंढेला टीम को बधाई दी। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी। इसके अलावा पहले से घोषित योजनाओं को संज्ञान में लेते हुए मैदान में मिट्टी भराई,ओपन जिम आदि को तुरन्त क्रियान्वित करने के आदेश दिये। वहीं ढंढेला के ग्रामवासियों ने प्रधान सोहन ढिल को धन्यवाद दिया और जिला स्तर पर विजित ट्रॉफी को पंचायत समिति नोहर को भेंट किया। इस अवसर पर थालङका सरपंच राधेश्याम सहारण, ढंढेला सरपंच हजारीराम नायक, कनिष्ठ लिपिक सुर्य प्रकाश सहारण, भंवरलाल कस्वां, मनफूल पूनियां, राजाराम कड़वासरा, मनोज कस्वां, राजीव कड़वासरा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।