हैदराबाद (वार्ता). तेलंगाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर एक यात्री से पांच किलोग्राम कोकीन जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने एक यात्री को पांच किलो मादक पदार्थ कोकीन के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कोकीन को भूरे रंग के टेप में सावधानी से लपेट कर सूटकेस में छुपाया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
यात्री लाओस से सिंगापुर होते हुए हैदराबाद पहुंचा था और वह दिल्ली जाने वाला था। अधिकारियों को उसकी संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गयी। जांच के दौरान उसके पास से कोकीन और नशीली दवाएं जब्त की हैं। उसके खिलाफ स्वपक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया ग?ा और इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले से संबंधित जांच जारी है।