टाउन पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नाका लगाकर की कार्रवाई हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन पुलिस ने बुधवार को जंक्शन रोड पर नाका लगाकर बिना हेलमेट व दुपहिया चलाने व कागजातों के अभाव में चालान व वाहन को सीज करने की कार्रवाई की। एएसआई प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में लगाए गए नाके के दौरान कुल 29 चालान करने के साथ तीन मोटर साइकिल सीज की गई। उधर, आगे पुलिस का नाका देखकर कुछ दुपहिया चालक अपने वाहन को वापस मोडकर ले गए। एएसआई प्रकाश चन्द्र ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में बिना हेलमेट दुपहिया न चलाने के लिए समझाइश भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि पुलिस की नाकाबंदी देखकर दुपहिया वाहन चालक अपने वाहन को अचानक वापस घूमा लेते हैं। इससे पीछे आ रहे वाहन से दुर्घटना होने का खतरा रहता है। यही नहीं कुछ दुपहिया वाहन चालक हेलमेट तो साथ रखते हैं लेकिन उसे बाइक पर टांगे रखते हैं और पुलिस का नाका देखकर हेलमेट पहन लेते हैं। नाके से गुजरने के बाद फिर हेलमेट उतार देते हैं। यह कर वे पुलिस को तो धोखा दे सकते हैं लेकिन मौत को नहीं। क्योंकि हादसा होने पर सिर में लगने वाली चोट ही मौत का सबसे बड़ा कारण बनती है। इसलिए दुपहिया वाहन चालकों से आह्वान है कि वे हेलमेट पहने बगैर घर से दुपहिया वाहन लेकर न निकलें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें।