Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हेयर रिबॉन्डिंग कराने के बाद हेयर फॉल से बचने के लिए फॉलो करें ये बेसिक टिप्स

नई दिल्ली

बालों को स्ट्रेट एंंड सिल्की लगना किसे पसंद नहीं है। ऐसे में कई गर्ल्स को हेयर रिबॉन्डिंग बहुत ज्यादा पसंद होती है। रिबॉन्डिंग में आपके बाल को स्ट्रेट हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी ठीक से केयर न करने पर बालों में रफनेस बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप रिबॉन्डिंग कराने की सोच रहे हैं, तो आप कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

क्या होती है हेयर रिबॉन्डिंग
हेयर रिबॉन्डिंग के प्रोसेस में बालों को पतला, हल्का और सीधा किया जाता है। बाल प्रोटीन से बने होते हैं, ये डाइसल्फ़ाइड बॉन्ड से जुड़े होते हैं, जिसकी वजह से बालों की संरचना बनती है जैसे सीधे या घुंघराले बाल। हेयर रीबॉन्डिंग एक ऐसी तकनीक है, जिससे प्राकृतिक रूप से विकसित बालों को केमिकल बेस्ड क्रीम्स से स्ट्रेट किया जाता है। ब्लॉ ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करके बालों के सीधे से होने तक इनका यूज किया जाता है। ऐसे में कई बार हेयर फॉल भी होने लगता है।


कैसे की जाती है हेयर रिबॉन्डिंग
सबसे पहले आपके बालों को माइल्ड शैंपू से क्लीन किया जाता है। फिर ब्लो ड्रायर की मदद से इन्हें सुखाया जाता है। हेयर ब्रश की मदद से बालों को स्ट्रेट किया जाता है। इसके बाद हेयर आयरन का उपयोग किया जाता है। इसके बाद बालों को स्टीमिंग दी जाती है. केमिकल ट्रीटमेंट के जरिए हेयर बॉन्ड्स को रिलैक्स किया जाता है. इसके बाद बालों को नैचुरलाइज कर दिया जाता है।