नई दिल्ली: दिग्गज टू व्हीलर निमार्ता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई करिज्मा जेडएमआर का टीजर आउट किया है. 10 सेकंड के इस टीजर में कंपनी ने अपने नई करिज्मा जेडएमआर बाइक के कुछ भाग को दिखाया है. हालांकि इसमें पूरी तरीके से बाइक को नहीं दिखाया गया है. आपको बता दे कि आगामी 29 अगस्त को हीरो मोटोकॉर्प नई करिज्मा जेडएमआर बाइक को लॉन्च करने की योजना में है.
यूथ पर फोकस
नई करिज्मा जेडएमआर मॉडल को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी यूथ को ध्यान में रखकर बना रही है कंपनी इसमें कई सारे स्पोर्टी ग्राफिक्स और डिकल्स पेश कर सकती है. बाइक को चलाते समय हैंडलिंग और कंट्रोल करने में आसानी हो इसके लिए सीट को काफी अधिक कंफर्टेबल बनाया गया है.
नई करिज्मा जेडएमआर के इंजन की बात करें तो इसमें ऊडऌउ और लिक्विड कूलिंग इंजन हो सकता है. 210 सीसी का यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इस इंजन को चालू करने पर लगभग 25 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 30 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट देखा जा सकता है.
नई करिज्मा जेडएमआर के फीचर्स पर नजर डालें तो फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, ब्रास फिनिश में इंजन केसिंग, एलईडी हेडलाइट, लो सेट हैंडलबार, 17 इंच वाला व्हील, मोनोशॉक यूनिट, पेटल डिस्क, डुअल चैनल एबीएस जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं.
हीरो मोटोकॉर्प की नई करिज्मा जेडएमआर मॉडल की सीधी टक्कर मार्केट में पल्सर आरएस 200 और केटीएम आरसी 200 से होने की प्रबल संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई जेडएमआर की कीमत भी इन्हीं बाइक की कीमत के आसपास रख सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की तरफ से नई करिज्मा जेडएमआर की कीमत की घोषणा नहीं की गई है.