Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हिसार में फंदे से लटका मिला युवक:मोती बाजार में कमरे पर मिलने आई थी युवती; बीकानेर का रहने वाला था

हिसार सिटी

हरियाणा के हिसार शहर में मोती बाजार में रात को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का नाम राहुल है और राजस्थान के बीकानेर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी जब मकान मालिक को लगी तो घटना के बारे में पुलिस को अवगत करवाया गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मकान मालिक विकास ने बताया कि राहुल पिछले दो-तीन महीनों से मकान में किराए पर रहता था। इससे पहले राहुल के पिता उनके मकान में रहते थे, लेकिन बीमार होने के कारण वह वापस राजस्थान अपने घर चले गए। इसके बाद राहुल मकान में रहने लगा उन्होंने बताया कि राहुल बाजार में ही कार्य करता था और किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था।