नई दिल्ली
आज सुबह धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और दिवारों पर खालिस्तान के झंडे बंधे मिले। कांगड़ा के एसपी खुशाल शर्मा ने कहा, “यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज करने जा रहे हैं।” वहीं, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने आधी रात सुनवाई करते हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अदालत ने शनिवार रात निर्देश दिया कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ कोई दंडात्कम कदम न उठाया जाए। वहीं, कश्मीर के कुलगाम के देवसर इलाके चेयन में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना आतंकियों को जवाब दे रही है।
खालिस्तानी झंडे के मामले की जांच करेगी एसआईटी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बाउंड्री पर लगे खालिस्तानी झंडे के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
यूक्रेन के स्कूल में रूसी सेना की बमबारी, 60 लोगों के मरने की आशंका
पूर्वी यूक्रेन में लुहान्स्क क्षेत्र के एक स्कूल में रूसी सेना ने बमबारी की है। इसमें 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है। गवर्नर सेरही गदाई ने कहा कि रूसी बलों ने शनिवार दोपहर बिलोहोरीवका में स्कूल पर एक बम गिराया, जिससे इमारत में आग लग गई। यहां लगभग 90 लोग शरण लिए हुए थे।