हार से सबक लेकर जीतना सीखता है खेल खेलने वाला व्यक्ति
by seemasandesh
बीपीएल में दूसरे दिन रोमाचंक मुकाबले, आशीष वॉरियर्स ने 6 विकट से दर्ज की दूसरी जीत हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में आयोजित की जा रही भटनेर प्रीमियर लीग सीजन-3 के दूसरे दिन सोमवार को क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले हुए। पहला मैच राठी डेयर डेवलर्स व सतनाम मास्टर्स के मध्य खेला गया। इसमें राठी डेयर डेवलर्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की। डेयर डेवल्स के मेंटर पवन राठी ने शानदार अर्द्धशतक जमाया और मैन आॅफ द मैच रहे। वहीं डेयर डेवर्ल्स के अदरीश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटाकाए। वहीं सतनाम मास्टर्स की ओर से अक्षय ने उम्दा पारी खेलकर टीम को 59 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। दूसरे मैच में आशीष वारियर्स ने करण ब्लास्टर्स को कड़े मुकाबले में 6 विकेट से हराया। पंकज अमलानी ने सधी हुई गेंदबाजी की और करण ब्लास्टर्स को 69 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशीष वारियर्स की टीम के बल्लेबाज गुरविन्द्र सिंह ने मात्र 10 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर टीम को विजय दिला दी। इस मैच में गुरविन्द्र सिंह ने मैन आॅफ द मैच का खिताब जीता। इससे पहले दूसरे दिन प्रतियोगिता की शुरूआत राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड सदस्य मनीष धारणिया, टैक्स बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, प्रो. सुमन चावला, विप्र फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक, रेयान कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, बाल कल्याण समिति सदस्य विजयसिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा, शिक्षाविद् फुलसिंह, इमरान खान, नगर परिषद एक्सईएन सुभाष बंसल, प्राइवेट स्कूल संघ जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, एमडी कॉलेज ग्रुप डायरेक्टर रविन्द्र श्रीवास्वत, नगर परिषद से देवेन्द्र कौशिक, यस बैंक के प्रबंधक भगवानाराम, आईसीआई बैंक से प्रतिनिधि अजय गेरा, अजय जैन, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, समाजसेवी बनवारीलाल मुद्गिल व शिक्षाविद मदनलाल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य मनीष धारणिया ने कहा कि खेल जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। जीवन में व्यक्ति संघर्ष करते हुए अनेकों बार हारता है और हारकर डिप्रेशन में आ जाता है परन्तु खेल खेलने वाला व्यक्ति हार से सबक लेकर जीतना सीखता है और यह मंत्र उसे अपने जीवन में भी बेहद सहायक होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जुड़कर अपने जीवन को आसान बनाने का कार्य करना चाहिए। अन्य अतिथियों ने कहा कि जिस तरह देश में आईपीएल मशहूर है उसी तरह हमारे हनुमानगढ़ में बीपीएल बेहद मशहूर है और आमजन को हर वर्ष इस बीपीएल का बेहद उत्सुकता से इंतजार रहता है। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल सहित सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस परम्परा को सदैव कायम रखने की बात कही। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल, सचिव गुरप्रीत सिंह, सचिव अरुण खुराना, विशाल मुद्गिल, रवि दाधीच, सतनाम सिंह खोसा, पवन राठी, करण गर्ग, हरि चारण, गणेश गिल्होत्रा, शुभम कत्याल, कपिल सहारण, पुनीत जैन, चन्द्रभान कुलड़िया, सतविंद्र सिंह, रमेश सैन, सोनू गजरा आदि मौजूद थे।