नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल का 15वां सीजन बेहद खराब रहा है। टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर 75 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ की धारदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। कोलकाता के तीन बल्लेबाज सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू सके।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले नीतिश राणा इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 11 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 37 गेंद में 48 रन बनाए थे। राणा के लिए ये सीजन मिला जुला रहा है। उन्होंने 11 मैचों में 25 की औसत से 250 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भले ही करारी हार मिली हो लेकिन मैच के बाद नीतिश राणा काफी खुश नजर आए। क्योंकि उन्हें लखनऊ के मेंटर और कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर से कुछ टिप्स लेने का मौका मिला।
नीतिश राणा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”पिछली रात के प्रदर्शन से निराश लेकिन इस खूबसूरत खेल के दिग्गज से कुछ ज्ञान हासिल करना हमेशा अच्छा होता है।”