नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हार्ड हिटिंग देखने को मिली थी। पांड्या ने पारी की आखिरी की तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े थे। उन्होंने इस मैच में 71 रन की तूफानी पारी खेली थी और ऐसा ही कुछ नागपुर में 23 सितंबर को होने वाले मैच में देखने को मिल सकता है, जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, आज सुबह नागपुर पहुंचे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शाम को टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। हार्दिक पांड्या ने नेट्स में काफी पसीना बहाया। खासकर वे बल्लेबाजी करते हुए हार्ड हिटिंग करते नजर आए। इससे प्रतीत होता है कि हार्दिक पांड्या के बल्ले से एक बार फिर तूफानी पारी देखने को मिल सकती है। इसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।