Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हादसे से पहले साइरस मिस्त्री की कार का नया सीसीटीवी फुटेज मिला , चेकप्वॉइंट से पहले पकड़ी थी रफ्तार

नई दिल्ली

साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद उनकी कार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज कार के एक्सीडेंट से कुछ देर पहले का है। वीडियो में मर्सिडीज एसयूवी चेकप्वॉइंट से ठीक पहले रफ्तार पकड़ती दिखाई दे रही है। इस मर्सिडीज कार में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के एक पूर्व इंडिपेंडेंट डायरेक्टर डेरियस पंडोले, उनकी पत्नी अनाहिता पंडोले और उनके भाई जहांगीर पंडोले के साथ सफर कर रहे थे। इनकी कार एक सूर्या नदी पर बने ओवरब्रिज पर हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई।

चेकप्वॉइंट से पहले पकड़ी थी रफ्तार
हादसे के एक दिन बाद सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कार चेकप्वॉइंट से ठीक पहले रफ्तार पकड़ रही है। यह चेकप्वॉइंट सूर्या नदी पर बने ओवरब्रिज पर बना हुआ है। इसके कुछ ही देर के बाद कार चरौती नाका पर बने ब्रिज के डिवाइडर से टकरा जाती है। इस घटना का चश्मदीद मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाला एक व्यक्ति है। हादसे के तत्काल बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर वह व्यक्ति मौके पर पहुंचा था। 

काफी तेज रफ्तार थी कार
इससे पहले यह सामने आ चुका है कि कार में पीछे की सीटों पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि पालघर में चरौटी चेक पोस्ट पार करने के बाद साइरस मिस्त्री की कार ने महज 9 मिनट के अंदर ही 20 किमी की दूरी तय कर ली थी। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी के पास दिख रही है।