नई दिल्ली
ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा बोनस देने जा रही है। यह कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (MSWIL) है। मदरसन सुमी वायरिंग ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 30 सितंबर 2022 को हुई मीटिंग में उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2:5 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी हर 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर रिटेन्ड अर्निंग्स/प्रॉफिट्स से इश्यू किए जाएंगे। 31 मार्च 2022 तक कंपनी के पास 4045 मिलियन की रिटेन्ड अर्निंग (फ्री रिजर्व्स) है।
2 महीने के भीतर क्रेडिट होंगे बोनस शेयर
बोनस शेयर, बोर्ड अप्रूवल की तारीख से 2 महीने के भीतर क्रेडिट होंगे। मदरसन ग्रुप, ऑटोमोटिव एंड ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्रीज के लिए कंपोनेंट्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (MSWIL), संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) और सुमितोमो वायरिंग सिस्टम्स के बीच ज्वाइंट वेंचर है। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयर 30 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 87.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।