भरतपुर
राजस्थान में गन हाथ में लेकर धमकाते एक गुंडे का वीडियो वायरल हुआ है। इस गुंड ने सभी पेट्रोल पंप वालों को धमकी दी कि अगर उसे 20,000 रुपये की रंगदारी हर महीने नहीं मिली तो वो उनके पेट्रोल पंप को ब्लास्ट कर उड़ा देगा। यह शख्स अपना नाम जीतू गुर्जर बताता है और यह भी दावा करता है कि कुछ दिनों पहले हुए कई अपराध को उसी ने अंजाम दिया है। जीतू गुर्जर का यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था।
दरअसल जिले के नगर कस्बे में 21 सितंबर और 23 सितंबर को अलग – अलग पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात हुई थी। पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करती लेकिन उससे पहले ही बदमाश ने धमकी देते हुये अवैध हथियारों के साथ एक वीडियो वायरल किया था। जिसमे उसने कहा था कि नगर कस्बे के क्षेत्र में प्रत्येक पेट्रोल पंप के मालिक से 20 हजार रुपये महीना चाहिए नहीं तो तुम्हारे पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट कर दूंगा। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जीतू गुर्जर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। वीडियो वायरल करते हुए हथियार दिखाकर उसने धमकी दी कि मुझे हफ्ता नहीं दी तो अच्छा नहीं होगा।