Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हरियाणा: सब इंस्पेक्टर भर्ती में लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़े, दो ने जिंदा पिता को मृत दिखा हासिल किये पांच अंक

चंडीगढ़

सब इंस्पेक्टर की भर्ती में लगातार फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। पहले 15 तो तहसीलदार से हस्ताक्षरित शपथ पत्र देने ही नहीं आये थे और कई के बायोमेट्रिक निशान का मिलान नहीं हुआ था। अब एक और नई बात का खुलासा हुआ है कि दो उम्मीदवारो ने अपने जिंदा पिता को ही मृत दिखा दिया और सामाजिक आधार पर पांच अंक हासिल कर लिये। 

अब तक की तीन स्तरीय जांच में 28 उम्मीदवार के शपथ पत्र झूठे मिले हैं। जिन्होंने गलत तरीके से सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंक हासिल किए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जिलों में एसआई चयनित आवेदकों की जांच सीआईडी, तहसीलदार और डीसी की अध्यक्षता में आधारित कमेटी कर रही है।

आयोग अब चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों से जांच का समय सीमा निर्धारण करवाएगा। खदरी ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *