चंडीगढ़
हरियाणा में ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी और पटवारी की परीक्षा के लिए अब युवाओं को और इंतजार करना होगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए 7,8 और 9 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए हरियाणा के लाखों की संख्या में युवा इंतजार कर रहे हैं और तैयारी करके थक चुके हैं।
पहले पेपर लीक होने के कारण रद्द हुई थी परीक्षा
10 जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। बाद में आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी के लिए संयुक्त परीक्षा कराने का फैसला लिया गया।
एक साल से अटकी है परीक्षा
आयोग ने कई बार यह परीक्षा कराने के लिए प्रयास किए, लेकिन हर बार कोई न कोई दिक्कत सामने आने से पिछले एक साल से यह परीक्षा अटकी हुई है। पहले 12, 13, 14 दिसंबर तिथि परीक्षा के लिए तय की थी, लेकिन बाद में 26, 27, 28 दिसंबर निर्धारित की। फिर से 7, 8, 9 जनवरी को यह परीक्षा लेना तय किया। लेकिन अब एचएसएससी ने इस परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।