Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हरमनप्रीत कौर बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली

भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर और टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वालीं हरमन पहली भारतीय खिलाड़ी हैंस जिन्होंने यह अवॉर्ड जीता है। वहीं वो तीसरी गैर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। उनसे पहले न्यूजीलैंड के सोफी डिवाइन एमी सैटरवेट ने यह खिताब जीता था। हरमनप्रीत को इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ टीम में भी शामिल किया गया है। वो इस टीम में शामिल होने वाली सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान किया था।  

इस टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले दोनों से रेनेगेड्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 पारियों में 66.5 की औसत और 135. 25 की औसत से तीन अर्द्धशतकीय पारियों सहित 399 रन बनाए। उनका श्रेष्ठ स्कोर 81 रन रहा जो उन्होंने पिछले हफ्ते सिंडनी थंडर के खिलाफ बनाया था। वहीं टूर्नामेंट में हरमनप्रीत के बल्ले से 18 छक्के और 32 चौके निकले। उन्होंने टीम की स्टार लेग स्पिनर जॉर्जिया वैयरहैम के चोटिल होने पर गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाई और 20.4 की औसत से 15 विकेट लिए जिसमें उनका श्रेष्ठ स्कोर 22 रन पर तीन विकेट रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *