नई दिल्ली
रवि अश्विन ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड के जरिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वापसी की थी। वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को भी मौका मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए एक बार पुराने स्पिनरों ने दावेदारी पेश की है।
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन सुनहरे सपने जैसा रहा है। चहल पर्पल कैप की रेस में 22 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि कुलदीप 18 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जारी सीजन में चहल और कुलदीप ने कई शानदार स्पैल डाले हैं। चहल ने एक मैच में हैट्रिक के साथ पांच विकेट हॉल लिया, जबकि कुलदीप ने अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार प्लेयऱ ऑफ द मैच जीतकर सुर्खियां बटोरी।
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए ‘कुल-चा’ की वापसी का समर्थन किया और कहा कि चयनकर्ताओं को स्पिन साझेदारी को अलग नहीं करना चाहिए था।
हरभजन ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) उस साझेदारी को क्यों तोड़ा जो भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको ‘कुलचा’ को वापस लाना होगा, कुलदीप और युजवेंद्र, मुझे लगता है कि वे टीम इंडिया के लिए शानदार रहे हैं।”