हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ जिले की तीन खिलाड़ियों का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित महिला टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया के अनुसार आरजू बिश्नोई, अंशु सैनी और राजवीर कौर का चयन राज्य स्तरीय टी 20 प्रतियोगिता में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। वहीं अण्डर 19 पुरुष वर्ग में कृष्ण कुमार और प्रशांत माली का चयन राजस्थान के संभावितों के लिए शिविर में हुआ है। इसी शिविर के दौरान बीसीसीआई की ओर से आयोजित वीनु मांकड़ ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा। सीनियर वर्ग में अजय धारणिया का चयन टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए किया गया है। इनके अतिरिक्त इस वर्ष अण्डर 19 पुरुष चैलेंजर ट्रॉफी में प्रशांत माली, कृष्ण कुमार व अभय शर्मा और महिला वर्ग में मनस्वी का चयन हुआ है। धारणिया ने इस सफलता के लिए खिलाड़ियों, जिला संघ के कोच बलविंद्र खोसा, चयन समिति सदस्यों और पदाधिकारियों को बधाई दी है।