Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सड़कों पर गोवंश, हर वक्त हादसे की आशंका

  • अदालत की ओर से जुर्माना लगाने के बाद भी नगर परिषद ने नहीं ली सीख
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    खूंटे खाली और सड़कों पर गोवंश। शहर में निराश्रित गोवंश को आसरा नहीं मिल रहा है। जंक्शन-टाउन क्षेत्र से गुजरने वाला हाइवे हो या शहर के अंदर की सड़कें, हर जगह गोवंश नजर आता है। कहीं बैठे तो कहीं चलते नजर आते हैं। इनकी वजह से कई जगह हादसे हुए। गोवंश को पकड़ कर रखने के लिए गोशालाओं का संचालन किया जा रहा है, मगर नतीजा सिफर। जितने गोवंश इन गोशालाओं में हैं, उससे कई गुना सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन इनसे होने वाले हादसों की परवाह शायद ही किसी को हो। वह भी तब जब गोधों की बीच सड़क लड़ाई के दौरान उनकी चपेट में आने से नागरिक की मौत के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक की विधवा को 5 लाख रुपए हर्जाना राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके नगर परिषद अपने दायित्व को निभाने में पूर्णत: विफल रही है। निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद की ओर से कोई अभियान नहीं चलाया गया। केवल कागजी कार्रवाई में दिखाकर सप्ताहिक बैठक या फिर राज्य स्तरीय बैठक में आंकड़ों के बारे में अवगत करवाकर इतिश्री की। मुख्य सड़कों पर रोजाना बड़ी संख्या में गोवंश चालकों की मुश्किलें बढ़ाते हैं। इनकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन्हें पकड़कर गोशालाओं में भेजने की याद नगर परिषद को नहीं रहती। निराश्रित गोवंश को रखने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनके कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। कुछ लोग तो इनकी चपेट में आकर जान भी गंवा चुके हैं। शहर के मुख्य बाजारों, प्रमुख मार्गांे, कॉलोनियों, गली-मोहल्लों में निराश्रित गोवंश की भरमार रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *