Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

स्विगी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर डेल वाज़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) डेल वाज़ ने 5-वर्ष बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वाज़ की जगह मधुसूदन राव लेंगे जो पिछले 4-वर्षों से अधिक समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। पिछले हफ्ते ही स्विगी इंस्टामार्ट के प्रमुख कार्तिक गुरुमूर्ति ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपना पद छोड़ा था।