अनूपगढ. अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 21 एसजेएम (खोखरांवाली) के गांव मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर “हैल्थ मेला” शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में आने वाले ग्रामीणों के लिए अनेक प्रकार की दवाइयां, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, बीपी, शुगर, एचपी की जांच और सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, गैस, सांस, एलर्जी, खाज-खुजली उसके अलावा भी पीएचसी व सीएचसी स्तर की अनेक प्रकार की दवाइयां चिकित्सक के परामर्श के साथ वितरण की गई।
शिविर प्रभारी डॉ. अनिल भादू नें शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को करोना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचे, मास्क का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि शिविर में 113 व्यक्तियों की जांच व उनको दवाइयां वितरण की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के साथ इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।