श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पर 200 किलो तम्बाकू सीज कर जांच के लिए सैंपल भेजे है। सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, ड्रग इंस्पेक्टर सुखदीप कौर, कोटपा प्रभारी अजय सिंह शेखावत एवं सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने की। विभाग की ओर से अब इस मामले में कोर्ट में परिवाद पेश किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि कोटपा अधिनियम के तहत राज्य में खुला तंबाकू बेचान करने पर पूर्ण पाबंदी हैं। इस संबंध में विभाग को सूचना मिली कि रिको स्थित एक दुकान पर सरेआम खुला तंबाकू बेचान किया जा रहा है। इस पर विभागीय टीम ने बुधवार को रिको में जांच की तो सूचना की पुष्टि हुई। जिस पर गुरुवार को टीम ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग पर रिको स्थित चौधरी तंबाकू व हुक्का स्टोर पर दबिश दी, जहां हरियाणा निवासी दुकानदार ओम प्रकाश तंबाकू का बेचान करते हुए मिले। यहां जांच करने पर थैलियों व खुले में तंबाकू मिला। टीम ने सामान जब्त करते हुए सैंपल लिया। यहां से करीब 200 किलो तंबाकू मिला, जिसे मौके पर ही सीज किया गया। विभागीय टीम ने दुकानदार को भविष्य में तंबाकू बेचान न करने के लिए पाबंद किया। विभाग की ओर से अब दुकानदार के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।