Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
स्टे के बावजूद ट्रस्ट की इमारत को नुकसान पहुंचाने का आरोप
by seemasandesh
स्टे आदेशों की पालना करवाने की मांग, एडीएम से मिले कटला बैजनाथ सागरमल बिहाणी मार्केट के दुकानदार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड स्थित 50 वर्ष पुराने कटला बैजनाथ सागरमल बिहाणी मार्केट की दुकानों पर नगर परिषद की ओर से लाल निशान लगा उन्हें तोड़ने के लिए चिह्नित करने की कार्रवाई के बाद से पैदा हुआ विवाद गहराता जा रहा है। इस मार्केट के दुकानदारों ने हाईकोर्ट की ओर से स्टे के आदेशों के बावजूद ट्रस्टी व भूमाफिया पर दुकानों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। सोमवार को मार्केट के दुकानदार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया से मिले और ट्रस्ट की इमारत को क्षति कारित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करवाने की मांग की। कटला बैजनाथ सागरमल बिहाणी मार्केट के दुकानदार अनिल गक्खड़ सहित अन्य का कहना था कि नगर परिषद की ओर से कटला की दुकानों पर लाल निशान लगा उन्हें तोड़ने के लिए चिह्नित करने की कार्रवाई षड्यंत्र के तहत की गई है। क्योंकि कटला की दुकानें न तो जर्जर हैं और न ही ध्वस्त करने योग्य। बावजूद इसके भूस्वामियों ने शहर के भू-माफिया के साथ सांठ-गांठ कर दुकानें तोड़ने के आदेश जारी करवा दिए ताकि दुकानदारों को बेदखल किया जा सके। अब हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद ट्रस्टी व भूमाफिया की ओर से मिलकर दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही है। जबकि हाईकोर्ट का निर्णय न आने तक उक्त दुकानों में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती। लेकिन सम्पति को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्टे के आदेशों की पालना करवाने की मांग की। गौरतलब है कि नगर कर्मचारियों ने 19 अगस्त को जंक्शन में भगतसिंह चौक से रेलवे स्टेशन रोड स्थित 50 वर्ष पुराने कटला बैजनाथ सागर मल बिहाणी मार्केट की दुकानों को लाल निशान लगा चिह्नित किया। परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में जिला स्तरीय सतर्कता समिति में परिवाद दायर किया गया था कि कटला बैजनाथ सागरमल बिहाणी मार्केट पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उधर, दुकानदारों की ओर से अवगत करवाने पर एडीएम प्रतिभा देवठिया ने ट्रस्ट की इमारत को क्षति कारित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित में निर्देशित किया।