बांग्ला टेलीविजन में लेखिका लीना गंगोपाध्याय बड़ा नाम है। उनका लिखा हिट बंगाली धारावाहिक ‘खोरकुटो’ अब हिंदी में बन रहा है। मुंबई मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हिंदी की मूल कहानियों की बजाय दूसरी भाषाओं की हिट फिल्मों की रीमेक के बाद ये चलन अब टेलीविजन पर पहुंच रहा है। लीना गंगोपाध्याय के लिखे इस सीरियल की कहानी हिंदी में ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ के नाम से बनाने के लिए इसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पृष्ठभूमि में लिखा गया है। धारावाहिक की मुख्य भूमिकाओं में येशा रूघानी और मनन जोशी दिखाई देंगे। इनके अलावा टेलीविजन के कुछ मशहूर कलाकारों को भी धारावाहिक में शामिल किया गया है। इस धारावाहिक का टाइटल ट्रैक भी ओरीजनल गाना न होकर बल्कि किशोर कुमार के हिट गीतों में शुमार एक गाना है, जिसे शान और नीति मोहन की आवाजों में फिर से रचा गया है।
स्टार प्लस का नया शो ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ इन दिनों काफी चर्चा में है। चैनल अपने नए साल की शुरूआत इसी नए धारावाहिक से करने जा रहा है। साल के पहले सोमवार से इसका प्रसारण होगा और पहले एपीसोड से ही घर घर गूंजेगा किशोर कुमार के हिट गानों में शामिल शानदार गाना ‘आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पर..’। फिल्म ‘अनुरोध’ के इस गाने को धारावाहिक ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ के लिए शांतनु मुखर्जी उर्फ शान और नीति मोहन ने फिर से गाया है।