नई दिल्ली
सोशल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ‘पंखुड़ी’ और होम रेंटल स्टार्टअप ‘ग्रैबहाउस’ जैसी स्टार्टअप की फाउंडर पंखुड़ी श्रीवास्तव का निधन हो गया है। झांसी में जन्मी 32 साल की अरबपति उद्यमी महिला पंखुड़ी श्रीवास्तव की मौत की खबर से हर कोई हैरान है।
हार्ट अटैक से हुई मौत
पंखुड़ी श्रीवास्तव की मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई है। ‘पंखुड़ी’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शोक संदेश जारी कर कहा है कि 24 दिसंबर को अचानक हार्ट अटैक आने से हमारी कंपनी की सीईओ पंखुड़ी श्रीवास्तव का निधन हो गया है।
पिता व छोटे भाई ने बताया कि पंखरी बेंगलुरु में थी। 24 दिसंबर को उसकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। शव झांसी लाकर 26 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया।