Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

स्कूल की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग

  • फायर ब्रिगेड की मदद से तुरंत पाया काबू, टला बड़ा हादसा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    सदर पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहलोलनगर के चक 44 एसएसडब्ल्यू स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से एकबारगी स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनिमत रही कि सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। इस कारण जान-माल का नुकसान होने से बच गया। डबलीराठान पुलिस चौकी के कांस्टेबल रामकिशन शीला ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि चक 44 एसएसडब्ल्यू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना हुई है। सूचना पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे व दमकल को बुलाया। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारों से गैस सिलेंडर में लगी आग कुछ ही देर में बुझा दी। इस कारण जान-माल का नुकसान होने से बच गया। आग बुझने पर स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि भट्ठी पर पोषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। गनिमत रही कि गैस सिलेंडर फटा नहीं। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद एकबारगी बच्चे भी सहम गए। वहीं गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण व गांव के जनप्रतिनिधि स्कूल में एकत्रित हो गए।