हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। 17 वर्षीय स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में कार्रवाई करते हुए महिला थाना पुलिस ने नामजद दो में से एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेम कुमार भाट पुत्र जग्गुराम निवासी मुण्डा पीएस हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एससीएसटी सेल सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि गांव मुण्डा निवासी 17 वर्षीय स्कूली छात्रा ने 24 अगस्त को महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसी के गांव के मुकेश भाट पुत्र हनुमान भाट व प्रेम भाट स्कूल जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हैं। रिपोर्ट पर पोक्सो व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उस प्रकरण में गुरुवार को आरोपी प्रेम कुमार भाट को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दूसरा आरोपी मुकेश भाट फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।