श्रीगंगानगर. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक को धमकाने के मामले में आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सोपू गैंग के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ट्रांसपोर्टर को धमकी देकर रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मामला श्रीगंगानगर का है।
चूरू जिले के राजगढ़ के जोगेंद्र पुत्र देवकरण ने मामला दर्ज करवाया था कि उनका बेटा रोहित 9 फरवरी को श्रीगंगानगर गया था। जोगेंद्र की ट्रांसपोर्ट कंपनी का ऑफिस श्रीगंगानगर के बड़ा बाजार में शेखर ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से है। रोहित यहां ठहरा हुआ था। इस दौरान दो अलग-अलग इंस्टाग्रााम आईडी से उसे जान मारने की धमकी दी गई। एक इंस्टाग्राम आईडी सोपू गैंग से जुड़े नाम से भी बनाई गई। घटना श्रीगंगानगर में होने के दौरान घटित होने के चलते एफआईआर श्रीगंगानगर पुलिस को भिजवाई गई।
प्लान बनाकर मालिक को धमकाया
सीओ सिटी अरविंद बेरड़ ने बताया कि मामले में आरोपी ध्रुव सोनी पुत्र कैलाश सोनी को गिरफ्तार किया गया है। वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में ही नौकरी करता था। और श्रींगानगर के जवाहर नगर का रहने वाला है। उसे पता था कि मालिक का बड़ा बिजनेस है। ऐसे में उसने उसे धमकाने का प्लान बनाया और इसके लिए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी तैयार की।
ट्रांसपोर्ट कंपनी का है पूर्व कर्मचारी
आरोपी ध्रुव सोनी श्रीगंगानगर की शेखर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नौकरी करता था। पीड़ित रोहित के पिता जोगेंद्र की राजगढ़ स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी जड़िया ट्रांसपोर्ट की शेखर ट्रांसपोर्ट कंपनी से पार्टनरशिप है। ऐसे में ध्रुव को यह पता था कि जड़िया ट्रांसपोर्ट कंपनी का बड़ा बिजनेस है। ऐसे रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से उसने रोहित को मैसेज भेजे। मैसेज मिलते ही जड़िया ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक जोगेंद्र के मामला दर्ज करवा देने से पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए ध्रुव ने जिस इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरे मैसेज भेजे उसे डिलीट कर दिया, लेकिन पुलिस ने तकनीकी तरीके से सुबूत जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।