सीमा सन्देश संवाददाता
श्रीगंगानगर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से पालना के उद्देश्य से गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न सोनोग्राफी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं एक्टिव ट्रेकर आदि की जांच की गई। सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मुखबिर योजना के तहत कन्या भू्रण हत्या करने वालों एवं भू्रण लिंग जांच करने वालों की हमें सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता व पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह ने विभिन्न सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लालगढिया हॉस्पीटल, पारस डायग्रोस्टिक सेंटर, चौधरी अल्ट्रासाउंड सेंटर व ईश इमेजिंग एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटरा,तपोवन अल्ट्रासाउंड सेंटर, डॉ. केके रस्तोगी अल्ट्रासाउंड सेंटर, छवि अल्ट्रासाउंड सेंटर व नागपाल डायग्रोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया गया। इन निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा की जाएगी ताकि अधिनियम की पालना सुनिश्चित हो सके।