नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 216 रुपये की गिरावट के साथ 47,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी दिन में पीली धातु 47,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसे साथ ही चांदी भी 179 रुपये टूटकर 61,348 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,527 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,804 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.07 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 1,804 डॉलर प्रति औंस थी। डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर दबाव बना रहा।