नई दिल्ली
सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। गुरुवार की तरह आज भी कीमती पीली धातु का भाव चढ़ गया। शुक्रवार वैश्विक बाजारों में धातु की कीमतों में तेजी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोना 570 रुपये महंगा हो गया। दिल्ली में दस ग्राम सोने की कीमत 47,155 रुपये हो गई है। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
सोने के साथ बढ़ी चांदी की चमक
सोने के दाम में इजाफा होने के साथ-साथ दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव भी आज बढ़ गया। चांदी की कीमत में शुक्रवार को 190 रुपये की तेजी आई। इसके बाद राजधानी दिल्ली में चांदी 62,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गौरतलब है कि चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।