बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और उनका परिवार कोविड संक्रमित हो गया है। दुबई में रह रहे सिंगर को अपनी परफॉर्मेंस के लिए भुवनेश्वर आना था और साथ ही सुपर सिंगर 3 की शूटिंग करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। सोनू ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। सिंगर के साथ उनकी पत्नी मधुरिमा निगम और उनका 14 साल का बेटा निवान भी कोविड पॉजिटिव हो गया है।
सोनू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। बहुत से लोगों को पता है और बहुत से लोगों को नहीं पता है, लेकिन ये सच है कि मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं संक्रमित हूं। मैं बार-बार टेस्ट करवा रहा हूं लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।