Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सोनिया गांधी की रैली के लिए बेणेश्वर धाम ही क्यों चुना

जयपुर

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 16 मई को राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित बेणेश्वर धाम में रैली को संबोधित करेंगीं। उदयपुर में कांग्रेस के 3 दिन के चिंतन शिविर के बाद सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी आदिवासियों के तीर्थस्थान बेणेश्वर धाम जाएंगे। 13 से 15 मई तक कांग्रेस का उदयपुर में चिंतन शिविर होगा।  सीएम गहलोत 16 मई को बेणेश्वर धाम में 132 करोड़ की लागत से पुलिया का शिलान्यास सोनिया गांधी के हाथों से करवाएंगे। इसके बाद एक जनसभा होगी। जिसमें 5 लाख भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। सोनिया गांधी की रैली का सियासी संदेश भी है। क्योंकि इस साल के अंत में गुजरात और फिर अगले साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आदिवासियों की तीर्थस्थल बेणेश्वर धाम में सोनिया गांधी की रैली को आदिवासी बैल्ट को साधने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। गुजरात में 27, राजस्थान में 25, मध्य प्रदेश में 45 और छत्तीसगढ़ के विधानसभा में 27 आदिवासी सीटें हैं।