नई दिल्ली
शादियों के सीजन में सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के खुशखबरी है। शुक्रवार यानी 6 मई को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 288 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51499 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 973 रुपये सस्ती होकर 62358 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4627 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 13642 रुपये प्रति किलो सस्ती है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 53043 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी 67475 की कीमत 64228 रुपये प्रति किलो हो गई है।
GST के साथ 18 कैरेट सोने का भाव
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38587 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39744 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30098 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31000 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।