Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सोनाक्षी सिन्हा के साथ अफेयर की खबरों पर बोले जहीर इकबाल, कहा- ‘अगर आपको ऐसा लगता है…’

मुंबई

सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल के बीच कुछ समय पहले रिलेशनशिप की चर्चा चली थी। इसके कयास तब लगने शुरू हुए जब सोनाक्षी ने जहीर के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक प्यारा सा नोट लिखा। दोनों ने तब तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा और चुप्पी साधे रखी। जहीर ने फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब जहीर ने सोनाक्षी के साथ अफेयर की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वह इन सबकी फिक्र नहीं करते, अगर किसी को ऐसा लगता है तो ठीक है।

‘किसी के सोचने से फर्क नहीं’


जहीर सलमान की अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आने वाले हैं। इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अब इतना वक्त हो गया है कि मुझे परवाह भी नहीं है। अगर आप ऐसा सोचते हैं, तो मैं ठीक हूं, आप सोच रहे हैं, सोचते रहिए। यह आपके लिए अच्छा है। अगर मैं उसके (सोनाक्षी) साथ हूं ,यह आपको खुश करता है तो यह आपके लिए अच्छा है। अगर यह आपको परेशान करता है तो मुझे माफ करिए। इसके बारे में सोचना बंद करिए।‘

सलमान की सलाह


जहीर ने आगे कहा, ‘यह इस इंडस्ट्री का हिस्सा है। मैं इंडस्ट्री में शामिल होने से पहले इसे जानता था। मुझे पता था कि एक्टर्स इससे गुजरते हैं क्योंकि मेरे कुछ दोस्त हैं जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। भाई (सलमान) ने हमेशा हमसे कहा है कि ऐसा बहुत लोग लिखेंगे, इस पर ध्यान मत दो। इसलिए मैं सच में इस पर ध्यान नहीं देता।‘