मुंबई
बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल जानने के लिए फैन्स हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। इस बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के कार कलेक्शन में एक सफेद मर्सिडीज (Mercedes) जुड़ गई है। सोशल मीडिया पर सैफीना की नई मर्सिडीज के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के इस पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपनी नई मर्सिडीज के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि करीना की गोदी में उनका बेटा है और एक्ट्रेस एक हाथ से कार का कपड़ा हटा रही हैं। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि जेह, नैनी के साथ कार से कहीं जा रहा है।