पटियाला (वार्ता). एशियाई चैंपियन अमन सेहरावत (57 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) सहित 10 भारतीय पहलवानों ने शनिवार को सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई कर लिया। विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिये आयोजित दो दिवसीय चयन ट्रायल शनिवार को यहां संपन्न हुए। पहले दिन शुक्रवार को ग्रीको-रोमन और महिलाओं की फ्रीस्टाइल श्रेणियों के लिये ट्रायल आयोजित हुए, जबकि पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता का ट्रायल शनिवार को किया गया। पूर्व विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) विदेश जाने के कारण ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके। बजरंग की अनुपस्थिति में 65 किग्रा भार वर्ग का ट्रायल अनुज कुमार ने जीता, जबकि दीपक के 86 किग्रा भार वर्ग में संदीप मान ने बाजी मारी। जून में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता साहिल (97 किग्रा) और अभिमन्यु (70 किग्रा) ने भी विश्व चैंपियनशिप के लिये अपना टिकट कटाया। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 16 से 24 सितंबर तक सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित होगी। यह आयोजन अगले साल के पेरिस 2024 ओलंपिक के लिये पहला क्वालीफायर होगा।उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को अस्थायी रूप से निलंबित करने के बाद भारतीय पहलवान बेलग्रेड में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। इससे पूर्व, शुक्रवार को ग्रीको-रोमन और महिला कुश्ती में 10-10 पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया। इस महीने की शुरूआत में अम्मान में दूसरी बार अंडर-20 विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा का ट्रायल जीतकर बेलग्रेड के लिये अपना टिकट कटाया। इस श्रेणी में मंजू, पूजा जाट और रजनी भी शामिल थीं।गौरतलब है कि 19 वर्षीय अंतिम ने पिछले महीने एशियाई खेलों का ट्रायल भी जीता था, लेकिन डब्ल्यूएफआई का संचालन करने वाली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति ने 53 किग्रा वर्ग में एशियाड के लिये विनेश फोगाट को सीधा प्रवेश दिया था। अंतिम ने शुक्रवार को न सिर्फ विश्व चैंपियनशिप में जगह बनायी, बल्कि विनेश के घुटने में चोट लगने के कारण केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने उन्हें एशियाई खेलों के लिये हांग्झोउ जाने वाली टीम में भी चुना। विश्व चैंपियनशिप के लिये भारतीय दल : ग्रीको रोमन : अजय (55 किग्रा), मनीष (60 किग्रा), विक्रम (63 किग्रा), विनायक (67 किग्रा), अंकित गुलिया (72 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), साजन (82 किग्रा), मनोज कुमार (87 किग्रा), शैलेश (97 किग्रा), मेहर सिंह (130 किग्रा) महिला टीम : नीलम सिरोही (50 किग्रा), अंतिम पंघाल (53 किग्रा), नेहा (55 किग्रा), सरिता मोर (57 किग्रा), अंजलि (59 किग्रा), मनीषा भनवाला (62 किग्रा), अंतिम कुंडू (65 किग्रा), प्रियंका (68 किग्रा), ज्योति बेरवाल (72 किग्रा), दिव्या काकरान (76 किग्रा)। पुरुष फ्रीस्टाइल : अमन सहरावत (57 किग्रा), आकाश दहिया (61 किग्रा), अनुज कुमार (65 किग्रा), अभिमन्यु (70 किग्रा), नवीन (74 किग्रा), सचिन मोरे (79 किग्रा), संदीप सिंह (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), साहिल ( 97 किग्रा), सुमित मलिक (125 किग्रा)।