अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी आज रिलीज हो गई है। ये मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर पृथ्वीराज सुकुमारन थे, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। अब ये देखना होगा कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी सेल्फी के माध्यम से दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएं है या नहीं।
कैसी है फिल्म की कहानी?
सेल्फी की कहानी एक सुपरस्टार विजय और फैन ओम प्रकाश की है। सुपरस्टार के रोल में नजर आए हैं अक्षय कुमार, वहीं इमरान हाशमी फैन के रोल में दिखे हैं। ओम प्रकाश एक RTO ऑफिसर हैं। वो और उनका बेटा दोनों विजय के बहुत बड़े फैन हैं। दोनों का सपना रहता था कि वो विजय के साथ सेल्फी लें। तभी ओम प्रकाश को पता चलता है कि उसके सुपरस्टार के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है। उसे लगता है कि वो विजय का लाइसेंस बनवाकर सेल्फी पा सकता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसके बाद सुपरस्टार और फैन एक दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं। दोनों को क्या क्या फेस करना होगा, यही फिल्म की कहानी है।
कैसी है एक्टिंग?
फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार के रोल में डीसेंट दिखे हैं, लेकिन इस बार भी उनकी एक्टिंग में कुछ नया देखने को नहीं मिला है। वहीं फैन के रोल में इमरान हाशमी की एक्टिंग गजब की है। नुसरत और डायना की एक्टिंग एवरेज है। फिल्म में अभिमन्यु सिंह और मेघना मलिक कमाल लगे हैं। दोनों की ऐक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग बेहद उम्दा है।
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन?
फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता ने अपनी पुरानी फिल्मों गुड न्यूज और जुग जुग जियो के जैसे ही सेल्फी में भी कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की है। ज्यादातर ये सफल ही हुए हैं, लेकिन कहीं-कहीं चूक भी गए हैं। उन्होंने फैन और सुपरस्टार के बीच की केमिस्ट्री को पर्दे पर उतारने पर सफल हुए हैं। सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छी है़ लेकिन फिल्म की कहानी थोड़ी फीकी है। म्यूजिक की बात करें तो वो भी कुछ खास नहीं है।
फाइनल वर्डिक्ट- फिल्म देखें या नहीं?
सेल्फी एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, लेकिन कई मौकों पर ये आपको बहुत ज्यादा ड्रामेटिक लग सकती है। 2 घंटे 25 मिनट की ये फिल्म वन टाइम वॉच बिल्कुल है, लेकिन आपको को बहुत कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी और पैसा वसूल साबित होगी।