श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। सर्दी बढ़ते ही चोरियों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बुधवार देर रात को सेतिया कॉलोनी की मेन रोड पर चोरों ने कपड़ों की दुकान बालाजी फैशन को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में चोर सब्बल से ताले को तोड़ते हुए दिख रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद चोरों ने शटर का ताला तोड़ा। इसके बाद शटर उठाया और अंदर शीशे का गेट लगा था। दो चोरों ने मिलकर इस गेट के शीशे को सब्बल मारकर चकनाचूर कर दिया। इसके बाद चोर वारदात को अंजाम देने में जुट गए। इसी बीच पड़ौस के मकान से एक बुजुर्ग व्यक्ति ने शोर सुनकर आवाज लगाई। बुजुर्ग की आवाज सुनकर युवक मौके से खिसक गए। दुकान संचालक कमलेश बंसल ने बताया कि पिछले साल दिसम्बर में भी उनकी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था। अब दुबारा वारदात हुई है। मौके पर पुलिस भी पहुंची और आसपास लोगों से बात की। ऐसी संभावना है कि नशेड़ी किस्म के युवकों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है।