नई दिल्ली
रविवार को फ्रेंच लीग वन में सेंट एटिन्ने और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच खेले गए मैच के दौरान ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल हो गए। गेंद पर नियंत्रण करने के प्रयास में वह एटिन्ने के खिलाड़ी से खतरनाक ढंग से टकरा गए जिसके चलते उनके पैर का टखना मुड़ गया। चोट इतनी भयंकर थी कि वह खड़े भी नहीं हो पाए और दर्द के मारे मैदान पर कराहने लगे बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर से बाहर ले जाएगा।
चोट कितनी गंभीर अभी स्पष्ट नहीं
नेमार के यह चोट मैच के अतिम मिनटों में लगी जब उनका घुटना विपक्षी टीम खिलाड़ी के पैर के नीचे आ गया। नेमार को लगी यह चोट कितनी खतरनाक है, वह कितने आगामी मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से इसके बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।