नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (कउउ) ने टी20 खिलाड़ियों की ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार है और पहले स्थान पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार के 906 अंक हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बने हुए हैं। बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शानदार फॉर्म का फायदा मिला है। बाबर ने दूसरे टी20 में कीवी टीम के खिलाफ शतक जड़ा था।
इस शतक के चलते बाबर को 14 अंकों का फायदा हुआ है। बाबर के अब 769 अंक हो गए हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के कई अन्य खिलाड़ियों को भी इस सीरीज से फायदा हुआ है और उनकी टी20 रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है। बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद 11 स्थान के फायदे से 44वें और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम 87 स्थान के फायदे से 66वें और मार्क चैपमैन 36 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 5 में एकमात्र बदलाव हुआ है और आईपीएल 2023 खेल रहे न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर आ गए हैं और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 13 अंकों का घाटा हुआ। हालांकि, वह दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। उनके फिलहाल 798 अंक हैं।
गेंदबाजों में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को शानदार गेंदबाजी का लाभ मिला है। वह टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि हारिस ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों में 10 विकेट चटकाए। उन्होंने दो मुकाबलों में बैक-टू-बैक चार-चार विकेट विकेट लिए। हारिस के बाद रैकिंग में स्पिनर शादाब खान (657 अंक) और शाहीन अफरीदी (624 अंक) हैं। शादाब 13वें और शाहीन 15वें स्थान पर हैं। शाहीन दो स्थान ऊपर गए हैं।
इसके अलावा टेस्ट मैच की बात कोई जाये तो टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने शतकीय पारी के बाद सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए एक स्थान के फायदे से नौवें, दिनेश चंडीमल चार स्थान के फायदे से 14वें और कुसल मेंडिस 42वें स्थान पर पहुँच गए हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर 21 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 69वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 10 विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या 13 स्थान के फायदे से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं। करियर की सर्वश्रेष्ठ 669 रेटिंग हासिल करते हुए, जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में टॉप रैंक श्रीलंकाई गेंदबाज भी बन गए। रमेश मेंडिस तीन स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।