नई दिल्ली
पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए लगातार मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। उनके हर मैच में रन बनाने का नतीजा ये हुआ कि कई दिग्गजों ने उन्हें कोहली के स्थान यानी की नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाने का भी सुझाव दिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखने वाले सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक कैलेंडर साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। सूर्य दूसरे मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब हैं। ऐसा करने में वह कामयाब होते हैं तो वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे स्टार खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा बन जाएंगे।