ऐक्ट्रेस-होस्ट मिनी माथुर ने बताया है कि 1996 में एक विज्ञापन के लिए अभिनेत्री सुष्मिता सेन समय पर नहीं पहुंच पाई थीं और तब उन्हें उस विज्ञापन से ब्रेक मिला था। उन्होंने बताया कि तब वह ऐड एजेंसी में काम करती थीं जिसे विज्ञापन को शूट करने की ज़िम्मेदारी मिली थी। बकौल मिनी, उन्हें क्रिएटिव डायरेक्टर ने मौका दिया था।